जलगांव

Published: Nov 18, 2022 02:38 PM IST

Dhulia Crimeशहर में चल रहे अवैध कारोबार का पर्दाफाश, 60 एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धूलिया : शहर में घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों में नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर गैस भरी जा रही हैं। इस गोरखधंधे पर एएसपी एस ऋषीकेश रेड्डी (Asp S Rishikesh Reddy) ने छापा मारकर 60 एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinde) समेत 9 ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw), तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स (Electric Motors) और वजन कांटा (Weighing Fork) जब्त किया है।

स्थानीय पुलिस की उदासीनता के कारण शहर में बड़े पैमाने पर जुआ अवैध कारोबार और वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी गैस रिफिल करने का कारोबार जोरो पर शुरू है। इसके खिलाफ सहायक पुलिस ने अधीक्षक रेडडी ने धड़ाकेबाज कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इसी क्रम में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि देवपुर पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से घरेलू 60 सिलेंडरों का जखीरा किया गया है। तत्काल उन्होंने नगर यातयात ट्रैफिक पुलिस दल को दबिश देने के निर्देश दिए। जिसमें चंदन नगर देवपुर स्थित दिपक (भैय्या) चौधरी के ठिकाने पर दबिश देकर 23 भरे हुए गैस सिलेंडर, खाली 37 सिलेंडरों को जब्त किया है। 

इस दौरान नो ऑटो रिक्शा में किस भरी जा रही थी उन्हें भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कारवाई में सात लाख 53 हजार रुपए की सामग्री पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, अपर अधिक्षक किशोर काळे के मार्गदर्शन में शहर सहाय्यक पुलिस अधिक्षक एस ऋषीकेश रेड्डी, सहायक इंस्पेक्टर संगिता राऊत, हेड कांस्टेबल कबीर शेख, रमेश उघडे, मंगा शेमले, चंद्रकांत जोशी, आरीफ शेख जितेंद्र आखाडे, भागवत पाटील, उमाकांत खापरे, कर्नल चौरे, चंद्रकांत पाटील, नरेंद्र पवार, गणेश ठाकुर, प्रशांत पाटील, विवेक वाघमोडे, अतुल पवार, प्रसन्न कूमार पाटील, सुशिल शेंडे, अकिला शेख, सोनाली बोरसे ने अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है।