जलगांव

Published: Sep 30, 2020 08:08 PM IST

समस्याराजमार्गों पर धूल से नेत्र रोगियों में वृद्धि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शीघ्र काम पूरा करने की मांग

भुसावल. नेशनल हाईवे पर चार लेन का काम शुरू होने के कारण धूल की मात्रा काफी बढ़ गई है और अब नेत्र रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. राजमार्गों पर यात्रा करते समय  चश्मे और हेलमेट का उपयोग करना जरूरी हो गया है.

साफ पानी से धुलें आंखें

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू पाटिल ने कहा है कि समय-समय पर पानी से आंखें साफ़ रखें और रोज़ साफ़ पानी से आंखों को धोयें इससे धूल के कण निकल जाते हैं. धूल के कारण आंखों से  पानी निकलना, आंखें लाल होना, धुंधली दृष्टि के लक्षण हो रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने तत्काल प्रभाव से एनएचआई से सड़क पर धूल हटाने और जल्द से जल्द महा मार्ग निर्माण पूरा करने की गुहार लगाई है.