जलगांव

Published: Sep 23, 2020 10:34 PM IST

कोरोना संक्रमणजिले में संक्रमण पर काबू, 446 नए मरीजों की पुष्टि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

4 मरीजों की मौत

जलगांव. कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन जिले में कम होता दिखाई दे रहा है. पांचवें दिन भी सुखद समाचार मिला है. संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. बुधवार की देर शाम को जिला प्रशासन ने कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 805 बताया है. वहीं नए संक्रमित मरीजों की संख्या 446 की पुष्टि की है. 

सबसे अधिक राहत देने की खबर है कि वायरस की चपेट में मात्र 4 लोगों की मौत हुई है. समाचार से जिले ने राहत की सांस ली है. संक्रमण काबू में होता दिखाई दे रहा है.ऑक्सीजन से 696 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसी तरह से आईसीयू में 244 की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है.

अभी तक 35178 मरीजों ने कोरोना से जंग लड़ कर सुरक्षित घर वापसी की है.  जिले में सक्रिय मरीज 9 हजार 122 रोगियों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1129 के कगार पर पहुंच गई है.45 हजार 429 व्यक्ति अभी तक पॉजिटिव हुए हैं.