जलगांव

Published: Oct 29, 2020 04:26 PM IST

सलाहनेहरू युवा केंद्र के साथ उपक्रम पर दें जोर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. जिलाधिकारी अभिजीत राउत ने सुझाव दिया है कि भारत सरकार की एक पहल नेहरू युवा केंद्र के साथ सहयोग करके युवा स्वयं सेवकों की मदद से जिले में अधिक से अधिक उपक्रम चलाए जाने चाहिए. जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ.अभिजीत राउत की अध्यक्षता में हुई.

इस समय वे मार्गदर्शन कर रहे थे. बैठक में जिला योजना अधिकारी प्रतापराव पाटिल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नरवीर सिंह रावल, अतिरिक्त जिला कौशल विकास आयुक्त अनीसा तडवी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी उल्हास कोल्हे, एनसीसी के हेमा राम, नेहरू युवा संगठन के जिला समन्वयक नरेंद्र डागर, जिला महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी विजय सिंह पवार उपस्थित थे. स्वास्थ्य विभाग जिला परिषद के डॉ. मनोहर बावने, लीड बैंक मैनेजर अरुण प्रकाश, जिला खेल अधिकारी मिलिंद दीक्षित, एनएसएस निदेशक डॉ.पंकज कुमार नन्नवारे की भी इस समय उपस्थिति थी.

बैंक मित्र बनाने के लिए जल्द करें पहल

अभिजीत राउत ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से बैंक मित्र बनाने के लिए जल्द से जल्द पहल की जानी चाहिए ताकि उनके लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन टीम बनाने के लिए उचित अनुवर्ती कार्रवाई की जानी चाहिए. परिचयात्मक भाषण में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र डागर ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी.

नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से चलते हैं कई कार्यक्रम

आत्मनिर्भर भारत, युवा संगठन, ग्रामीण जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, बैंक मित्र, कोरोना जागरूकता, आपदा प्रबंधन दस्ते, फिट इंडिया अभियान, युवा प्रशिक्षण, तालुका खेल प्रतियोगिता, जिला खेल प्रतियोगिता, ग्रामीण खेल डागर ने कहा कि युवा संगठनों को प्रोत्साहन पुरस्कार देने वाली संस्कृति, स्वच्छ ग्राम, ग्रीन विलेज, महात्मा गांधी जन्म शताब्दी समारोह, स्वच्छ श्रमदान, स्वच्छ पखवाड़ा, जलजागरण प्रशिक्षण, युवा संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देना जैसे उपक्रम नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से चलाए जाते हैं.

बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी

बैठक में नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अजिंक्य गवली, चेतन वाणी, युवा प्रतिनिधि, आकाश धनगर, स्वयंसेवक आकाश धनगर, रंजीत सिंह राजपूत, भूषण लाडवंजारी,नितिन नेरकर, प्रशांत बविस्कर, मोतीलाल पारधी और अन्य उपस्थित थे. स्वच्छ भारत मिशन का आयोजन पिछले साल नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया था. जलगांव जिले में संस्कृत फाउंडेशन द्वारा पहला स्थान भुसावल, दूसरा स्थान नेहरू युवा मंडल गडखंब, अमलनेर और तीसरा स्थान आकाश धनगर ने जीता. बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी अभिजीत राउत द्वारा यह पुरस्कार वितरित किये गये.