जलगांव

Published: Oct 30, 2020 06:51 PM IST

परेशानीगड्ढे खोदकर भरना भूल गयी मनपा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. महानगर पालिका ने यहां के धनाजी नाना चौधरी कॉलेज के पास दत्तनगर इलाके में गड्ढे खोद रखे हैं. मनपा ने गड्ढे तो खोदवा दिए, पर अब उसे भरना भूल गयी है.इसका बड़ा बुरा असर नागरिकों पर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत दत्तनगर में गटर का काम किये जा रहे हैं.हालांकि, पिछले 15 दिनों से अधूरे पड़े कार्यों के कारण नागरिक परेशानियां उठा रहे हैं. महानगर पालिका जहां काम पूरा कर रही है, वहां के गड्ढें नहीं भर रही है.इसके चलते नागरिकों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मनपा की लेटलतीफी कार्य प्रणाली की वजह से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर पड़े हैं. पत्थरों से बचना चाहें तो नाली में गिरने का डर,नाली से बचना चाहे तो पत्थरों से ठोकरें लगने के डर से नागरिक परेशान है. इलाके के लोगों ने अपने खर्च से यहां नालियां बनवाई थीं

गड्ढों में गिरने की हो रहीं घटनाएं

महानगर पालिका ने नालियां तोड़ डालीं. नालियां तोड़ने से हुए गड्ढे भी मनपा द्वारा बुझाए नहीं जा रहे हैं. इन अधूरे कामों के कारण बच्चों के गिरने और घायल होने के मामले भी सामने आए हैं. नालियां तोड़कर वैसे ही छोड़ देने से जगह-जगह गंदा पानी बहने लगा है. जिससे यहां बदबू फ़ैल रही है. इसका बुरा असर नागरिकों के स्वास्थ्य पर हो रहा है. नालियां और गड्ढे तत्काल भरकर नागरिकों को राहत दिलाने की मांग विजय पाटिल, अनंत जूनारे, केदार भंडारकर, पंकज येवले, अशोक बारी, गजानन चौधरी, बालू पाटिल, जगदीश नेहते आदि नागरिकों ने की है.