जलगांव

Published: Mar 08, 2023 04:07 PM IST

Protest अंतर्राष्ट्रीय विमेंस डे पर महिला जमाकर्ता कार्य समिति का आंदोलन, जानें क्या है मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव : विश्व महिला दिवस (World Women’s Day) के अवसर पर जलगांव जिला महिला जमाकर्ता कार्य समिति (Jalgaon District Women Depositor Working Committee) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) के समक्ष धरना प्रदर्शन (Demonstration) किया और विभिन्न मांगों को जिला प्रशासन को सौंपा। जलगांव जिला महिला जमाकर्ता कार्य समिति की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि चूंकि सरकार द्वारा अनुमत सहकारी ऋण संस्थाएं जमाकर्ताओं को जमा राशि वापस नहीं कर रही हैं, इसलिए जमा राशि को लोकतांत्रिक तरीके से वापस करने की मांग गत कही दिनों से की जा रही हैं।

जमाकर्ताओं की जमा राशि की वापसी की मांग को लेकर सरकार से कई बार शिकायत करने के बावजूद जमाकर्ताओं को क्रेडिट संस्थानों से पैसा वापस नहीं मिला। इन जमाओं में महिलाओं की जमा राशि अधिक है।

यह है प्रमुख मांगें

इस विरोध प्रदर्शन में यशोदा महाजन, नीलिमा कोल्हे, रंजना पाटील, वैशाली नेहते, शालिनी अत्रे, ताराबाई माळी, प्रज्ञा पाटील, शांता ढाके, नलिनी महाजन, रजनी पाटील, शालिनी फेगडे, प्रभावती पाटील सहित अन्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।