जलगांव

Published: Jun 21, 2020 07:37 PM IST

जलगांवकाला दिवस मनाकर सरकारी नीतियों का विरोध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ऑल इंडिया रेल्वे अप्रेंटिशिप एसोसिएशन आक्रामक

जलगांव/यावल. रेलवे मंत्रालय, रेलवे बोर्ड ने अप्रेंटिस विद्यार्थियों के लिए शत प्रतिशत आरक्षण रखा है, जिसकी निंदा करते हुए ऑल इंडिया रेल्वे अप्रेंटिशिप एसोसिएशन ने काला दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्रालय और सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करते हुए निषेध व्यक्त किया है. यावल में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने सरकार की नीति के विरोध में नारेबाजी करते हुए काला दिवस मनाया. रेलवे मंत्रालय से मांग की गई है कि तत्काल रेल्वे रेक्रुटमेंट सेल द्वारा निर्धारित २०% आरक्षण पारित किया था, उसे निरस्त किया जाए.

इंडिया रेल्वे ऍक्ट अप्रेंटिसशिप एसोसिएशन ने काला दिवस मनाते हुए निंदा की और कहा कि अप्रेंटिस का पहले की भांति 100% आरक्षण फिर से लागू करें. इस तरह की मांग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेल्वे मंत्री व रेल्वे बोर्ड से एसोसिएशन के अध्यक्ष पवार सदस्य सचिन बारी, जयवंत माली, अनिकेत सोरते, आकाश माली, तुषार येवले, दीपक वारूलकर,विशाल बारी, निशांत बावसकर, साहिल, बडगुजर, सुधीर बारी तथा ऑल इंडिया रेल्वे ऍक्ट अप्रेंटिसशिप एसोसिएशन यावल व तहसील के बेरोजगार रेल्वे अप्रेंटिस ने सरकार की नीतियों की निंदा की है.