जलगांव

Published: Mar 21, 2023 04:53 PM IST

Dhulia Newsधूलिया शहर में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया करोड़ों का अवैध गुटखा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया : आईपीएस ऋषिकेश रेड्डी (IPS Rishikesh Reddy) ने एक बार फिर धुलिया शहर (Dhulia City) में अवैध गुटखा (Illegal Gutkha) परिवहन का पर्दाफाश किया है। इस दबिश में दो आयशर ट्रक समेत एक करोड़ 23 लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई है। इस मामले में सात संदिग्ध आरोपियों (Accused) पर पश्चिम देवपुर स्टेशन में एफ.आई.आर दर्ज की गई है। देर शाम तक पुलिस संदिग्ध आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने में कतरा रहे थी।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 11:30 बजे आईपीएस रेड्डी को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी। गुड़ी पावड़ा के अवसर पर महाराष्ट्र प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की अवैध खेप से कारोबार शुरू किया जाना है। दो ट्रक भर कर धुलिया क्षेत्र में गुटखा लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय होकर जाल बिछाकर निमडाले इलाके में संदिग्ध अवस्था में खड़े आयशर क्रंमाक (MH-04-FJ-3048) और आयशर क्रंमाक (MH-04-HD-7350) ट्रक पर डेढ़ बजे छापा मारकर एक स्विफ्ट कार समेत एक करोड़ 23 लाख का गुटखा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार तड़के तक पुलिस प्रतिबंधित गुटखा की कीमत लगाने में जुटी थी। पुलिस से पूछा गया कि इस मामले में आरोपी कौन-कौन है उनके नाम बताएं इस पर पुलिस ने नाम बताने में आनाकानी की और कहा कि अन्य औषध विभाग द्वारा पंचनामा कर एफ.आई.आर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू है।

मामले में कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जाएगी: रेड्डी 

इस संबंध में आईपीएस अधिकारी ऋषिकेश रेडी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में सात आरोपी है जिसमें पुलिस ने आईसर ट्रक से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वही स्विफ्ट कार में चार व्यक्ति बैठे थे इस तरह सात संदिग्धों के खिलाफ अवैध रूप से गुटका तस्करी परिवहन की तहरीर पश्चिम देवपुर पुलिस को दी गई है। बताया नहीं कि इसमें गुटखा का मालिक भी कार में बैठा था। उसका नाम सोनवणे हैं। गुटखा मालिक के मोबाइल फोन की जांच कर इस मामले में कितने लोग शामिल है उनकी पड़ताल की जाएंगे इस तरह की प्रतिक्रिया रेड्डी ने व्यक्त की है।

इन पुलिसकर्मियों ने इस काम को अंजाम दिया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गुटके का मालिक एक राजनीतिक दल का बड़ा व्यक्ति है जिसके चलते उसे बचाने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मी लगे थे लेकिन रेड्डी के डर से मामला रफा-दफा नहीं हुआ। इस कार्यवार को पुलिस अधिक्षक संजय बारकुंड, अपर पोलीस अधिक्षक किशोर काळे के निर्देशन में शहर उपविभाग सहाय्यक पुलिस अधिक्षक एस ऋषीकेश रेड्डी, पीएसआई दत्तात्रय उजे, कबीर शेख, चंद्रकांत जोशी, रमेश उघडे, मंगा शेमले, पोकॉ प्रशांत पाटील, चंद्रकांत पाटील, कर्नल बापु चौरे, शरद पाटील ने कारवाई को अंजाम दिया है।

गुटखा तस्करों पर दर्ज हुआ केस

पुलिस ने देर शाम प्रेस रिलीज कर संदीप आरोपी के नाम घोषित किया है जिसमें सभी गुटखा तस्कर जलगांव जिले के बताए गए हैं। जिसमें एक संदिग्ध पालकमंत्री गुलाबराव पाटील के पैतृक गांव पालधी निवासी हैं। तस्करी के आरोप में भरत सुदाम बावीस्कर 35 वर्ष निवासी दिनकर नगर, मोहन टॉकीज पास, जलगांव, राजू जिवराम सोनवणे 52 वर्ष दिनकर नगर, मोहन टॉकीज पास, जलगांव, अनिल जनार्दन सोनवणे 45 वर्ष पाळधी ता. धरणगांव जलगांव, श्रीराम राजेंद्र तायडे 30 वर्ष, तानाजी मालुसरे नगर, जलगांव, ज्ञानेश्वर पंढरीनाथ सोनवणे 35 वर्ष सुजदे जलगांव, जोगेंद्र भिका पाटील 40 वर्ष फुलपाट ता. धरणगांव जलगांव किशोर सुदाम बावीस्कर 42 वर्ष, मोहन टॉकीज पास, जलगांव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।