जलगांव

Published: Jul 03, 2020 09:29 PM IST

प्रदर्शनआशा वर्करों व समूह प्रवर्तकों की मांगों पर सीटू ने किया प्रदर्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. आशा वर्कर और समूह प्रवर्तकों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय व्यापार संघ (सीटू) ने विरोध प्रदर्शन किया. महानगर निगम के सामने प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन सीटू ने प्रशासन को सौंपा. प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में सीटू ने कहा कि राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले स्वयंसेवकों और समूह प्रवर्तकों की मांगों के प्रति राज्य सरकार जानबूझकर अवहेलना कर रही है. जिसके विरोध में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की श्रृंखला के तहत जलगांव में विरोध आंदोलन किया गया.

मानदेय की वृद्धि घोषणा को करें पूरा

प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि जून में, सरकार ने आशा स्वयंसेवकों के मानदेय में 2,000 रुपये और समूह प्रवर्तकों के मानदेय में 3,000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है. नवंबर 2019 से मानदेय के अंतर को लागू कर भुगतान सरकार करें. अशा स्वयंसेविका व गटप्रवर्तकों को योजना कर्मचारी का दर्जा और  उनकी सेवाओं के लिए न्यूनतम वेतन दिया जाए.आशा स्वयंसेवकों और समूह प्रवर्तकों ग्रामीण और शहरी इलाके में स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरह कोरोना विशेष सेवा पुरस्कार प्रदान करने  प्रति दिन 300 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने की मांग के साथ ही मास्क, मोबाइल भत्ता, सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करने की मांग कामरेड विजय पवार ने सौंपा.