जलगांव

Published: Apr 29, 2022 03:15 PM IST

Petrol - Diesel महाराष्ट्र के लोगों को लूट रही है ठाकरे सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ए.राजूमा भोले ने कहा कि ठाकरे सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने से इनकार करके महाराष्ट्र के आम आदमी को लूट रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने फिर से जीएसटी का मुद्दा उठाकर अपनी अज्ञानता दिखाई है। 

भोले ने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल पर वैट लगाया जाता है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद, बीजेपी शासित राज्यों ने तुरंत पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं किया है। राज्यों से यह भी अपेक्षा की गई थी कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कर के बोझ को कम करके नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे। हालांकि, शराब पर टैक्स कम करने वाली ठाकरे सरकार ने प्रधानमंत्री के आह्वान के बावजूद अपनी राजनीति जारी रखी और इसका सीधा झटका लोगों पर पड़ा। पिछले छह महीनों में, इन करों से राज्य सरकार को 3,500 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

गुमराह करने वाली ठाकरे सरकार

क्या केंद्र सरकार पर दोहरी मार कर लोगों को गुमराह करने वाली ठाकरे सरकार जनता से अपनी गाढ़ी कमाई के लिए माफी मांगने के बजाय जीएसटी का पूरा रिफंड मिलने के बाद पेट्रोल-डीजल पर राज्य द्वारा लगाए जा रहे बेतहाशा रेट को कम करेगी? अगर महाराष्ट्र की सरकार कर में कटौती करती है, तो पेट्रोल और डीजल की कीमत कम से कम दस प्रतिशत कम हो सकती है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी, लेकिन ठाकरे सरकार ऐसा नहीं चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष के लिए ठाकरे सरकार द्वारा लोगों को बंधक बनाया जा रहा है। भोले ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यह ध्यान में रखना होगा कि वे शिव तीर्थ पर सैनिकों की सभा में नहीं बोल रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री पद से प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो उन्हें गुमराह करने की हिम्मत नहीं होगी। पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी रिफंड और टैक्स दो पूरी तरह से अलग-अलग मामले हैं। उद्धव ठाकरे भी यह दावा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि यह राशि महाराष्ट्र से जुलाई 2022 तक बकाया है। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी क्या है, इस बात का ध्यान रखना चाहिए था, इसमें से राज्य सरकार को पहले ही 13,782 करोड़ रुपये का रिफंड मिल चुका है और शेष 13,627 करोड़ रुपये जुलाई तक मिल जाएंगे।