जलगांव

Published: Jun 26, 2020 06:08 PM IST

ट्रेनें रद्द 12 अगस्त तक ट्रेनें रद्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव.  कोरोना के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए भारतीय रेलवे की सभी नियमित चलने वाली गाडियों  को 12 अगस्त तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत कोई भी यात्री गाड़ी प्रस्थान  स्टेशन से नहीं करेगी, जैसे, पैसेंजर गाड़ी, मेल एक्सप्रेस, मेमो ट्रेन, सभी ब्रांच लाइन की गाड़ियां, दुरंतो एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं,  माल और विशेष पार्सल गाड़ी केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए सेवा शुरू रहेंगी. 1जून  से शुरू की गई विशेष गाड़ी  सेवा शुरू रहेंगी. जो ट्रेनें रद्द हुई हैं उन टिकटों की धन वापसी यात्रा की तिथि से ६ माह तक यात्री आरक्षित टिकट रद्दीकरण के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं.इस तरह की जानकारी रेल प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है. वहीं ऑनलाइन टिकट धारकों को ऑनलाइन टिकट रद्द करना होगा और रिफंड बैंक खाते में जमा किया जाएगा.