जलगांव

Published: Aug 10, 2020 05:42 PM IST

मामला दर्जकानून का उल्लंघन, शिवसैनिकों पर मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव. बिना अनुमति के कर्नाटक सरकार के खिलाफ आंदोलन करना शिवसेना कार्यकर्ताओं को भारी पड़ा है. प्रशासन ने शिवसेना के करीब 18  कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

रविवार की सुबह जलगांव महानगर पालिका के सामने शिवसेना के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की अवमानना कर प्रतिमा हटाने को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार का पुतला फूंक कर आदेश की निंदा की थी.इसमें आंदोलन करने से पहले शिवसेना ने स्थानीय प्रशासन को अवगत और अनुमति नहीं ली थी.

सरकारी आदेश का उल्लंघन

 जिसके चलते कोरोना काल में आंदोलन पर प्रतिबंध और सरकारी आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में शिवसेना महानगर प्रमुख शरद तायडे, दिनेश जगताप, गणेश गायकवाड, ईश्वर राजपूत, जाकीर पठान, नितिन सपके, हेमंत महाजन, पूनम राजपूत, ज्योति शिवदे, सारीका माली  सहित 8 से 10 व्यक्तियों के खिलाफ़ शहर पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मी कमलेश पाटील की फिर्याद पर शहर पुलिस ने 188 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है.