जलगांव

Published: Oct 16, 2020 09:48 PM IST

Virtual rally केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को रद्द करने वर्चुअल रैली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिंदखेडा.  केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि संबंधी तीनों विधेयकों के खिलाफ स्थानीय बिजासनी मंगल कार्यालय में  वर्चुअल किसान बचाव रैली आयोजित की गई. शिंदखेडा तहसील के विविध गांवों में कांग्रेस प्रभारी विनायकराव देशमुख द्वारा जायजा करने पर, कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किसानों के लिए एलडी टीवी उपलब्ध कराई थी.

खेती संबंधी तीनों ही विधेयक किसानों के खिलाफ हैं, पूरे महाराष्ट्र में किसानों की हस्ताक्षर मुहिम चलाई जायेगी. सहयोग की अपील देशमुख और सनेर शाम की ओर से की गई. कांग्रेस के हेमराज पाटिल, पूर्व सभापति प्रकाश पाटिल, शामकांत पाटिल, विरोधी दल नेता सुनील चौधरी, नगरसेवक दीपक अहिरे, उदय देसले, पा़डुरंग माली, पं.स. सदस्य राजेंद्र देवरे, डॉ. प्रशात बागुल, डॉ.जे.पी. बोरसे, माधवराव बडगुजर, उमेश पवार, भाऊसाहेब नीले, बालू पाटिल, राजेंद्र पाटिल, महेंद्र देसले,पंकज पाटिल, विरेंद्र गोसावी, भैय्या माली, पावभा कोली, कुलदीप निकम, धनराज धनगर,आबा मुंडे, प्रशांत बेहेरे, महेंद्र माली, विशाल सालुंखे, पंजाबराव सोनवणेसह पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे.