कोल्हापुर

Published: May 29, 2020 06:43 PM IST

कोल्हापुरस्वास्थ्य सेविका की गला घोंटकर हत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोल्हापुर. स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मी कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. देशभर में उन्हें कोरोना वॉरियर्स के संबोधन से सम्मान किया जा रहा है. इस बीच, पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इसमें एक स्वास्थ्य सेविका की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. मृत स्वास्थ्य सेविका का नाम शैलेजा अरविंद पाटील है. इस मामले के सामने आने बाद जिले में खलबली मच गयी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावर्डे (ता. शाहूवाडी) की स्वास्थ्य सेविका शैलेजा पाटिल को घरेलू विवाद में अपने पति ने ही गला दबाकर हत्या कर दी. पति ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है. शैलेजा पाटील मूल रूप से पन्हाला तालुका में माले की रहने वाली थी. वर्तमान में शाहुवाडी तालुका में माण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत सावर्डे उपकेन्द्र में स्वास्थ्य सेविका के रूप में कार्यरत थी. कल रात पति-पत्नी में घरेलू विवाद को लेकर एक बहस छिड़ गई. इस दौरान देर रात पति ने गुस्से में आकर शैलेजा की गला घोंट कर हत्या कर दी. सुबह शाहूवाड़ी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. शैलेजा पाटिल के दो बेटे हर्ष (10) और राजवर्धन (6) हैं. हर्ष चौथी में पढ़ रहा था, जबकि राजवर्धन कक्षा 1 में इस साल प्रवेश करने जा रहा है. पति अरविंद पाटिल शाहूवाडी, मलकापुर व बांबवडे में साप्ताहिक बाजारों में नींबू बेचने का व्यापार करते है.