कोल्हापुर

Published: Aug 26, 2021 07:00 PM IST

Women Arrestedचंदवानी सिरामिक में 7 लाख का सामान चुरानेवाली माहिलाओं को शाहपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कोल्हापुर. कोल्हापुर में नागाला पार्क (Nagala Park) स्थित शाहु ब्लड बँक के सामने सिरामिक शोरूम (Ceramic Showroom) का ताला तोड़कर कुल 7 लाख 13 हजार 272 रुपयों का मुद्देमाल चुरानेवाली महिलाओं की टोली को शाहपुरी पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये महिलाएं शातिर अपराधी (Vicious Criminals) है।

इन महिलाओं से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। ऐसी जानकारी शाहूपुरी पुलिस थाने (Shahupuri Police Station) के थाना निरीक्षक (Inspector) राजेश गवली (Rajesh Gawli) ने दी है। इस मामले में मंगल उत्तम गोसावी (45), कमल विलास गोसावी (45 ), बायनाबाई उर्फ बाई दधन गोसावी (50), सुरेखा बालासो गोसावी (30), दिपाली विशाल गोसावी (25), सुषमा संजय गोसावी (32), सारिका सागर गोसावी (30), नानी शामराव गोसावी (42 ) ऐसे इंदिरानगर गोसावीवाडी, वडणगे, त. करवीर निवासी इन महिलाओं के नाम है।

महिलाओं की इस चोर टोली से सैनिटरी वेअर जग्वार कंपनी के सिरॅमिक्स एवं ब्रास मेटल का कुल 7 लाख 13 हजार 272 रुपयों का  मुद्देमाल पुलिस ने बरामद किया है। 16 अगस्त की रात में यह चोरी हुई थी। शोरूम के मालिक दिलीप गोविंदराम चंदवानी (नि.ताराबाई पार्क) ने पुलिस में मामला दर्ज किया था। इस चोरी को पुलिस निरीक्षक राजेश गवली के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल, कॉन्स्टेबल राहुल पाटिल, शिल्पा आडके,वनिता घारगे, धमेंद्र बगाडे, सागर माने, शुभम संकपाल, सुशील सावंत ने उजागर किया है।