कोल्हापुर

Published: Dec 19, 2020 07:32 PM IST

शुरूकोल्हापुर में पहलवानों की कुश्ती फिर से हुई शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कोल्हापुर. देशभर में लॉकडाउन (lockdown) के कारण गत 8 महीनों से बंद रहे कुश्ती के आखाड़े सरकारी नियमों के तहत शनिवार से पहलवानों की वर्जिश के लिए खोल दिए गए हैं. 

कोल्हापुर जिला राष्ट्रीय तालीम संघ के व्यवस्थापन में चलाई जा रहे और राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के मोतीबाग कुश्ती आखाड़े में शनिवार को हनुमान जी की मूर्ती पूजा कर शास्त्रोक्त पद्धति के अनुसार  लोहबान जलाकर और फूलों से मिट्टी को मिलाकर आखाड़ा पूजन किया गया. उसके बाद कुश्ती खेलकर शुभारंभ किया गया.

2 सत्रों में वर्जिश करने की अनुमति 

पहलवानों के लिए सरकारी नियमों का पालन करते हुए सुबह और शाम 2 सत्रों में यह वर्जिश करने की अनुमति दी गई है. शनिवार को इस  शुभारंभ के दौरान तालीम व्यवस्थापन समिति के अशोक पोवार, निलेश देसाई, अशोक माने, वस्ताद पहलवान उत्तम चव्हाण, पहलवान रामा कोवाड,पहलवान विजय पाटिल, बाबुराव चव्हाण,जुनियर कुश्ती कोच सुहेल आदि कुश्ती के मल्ल और लोग उपस्थित थे.