महाराष्ट्र

Published: Dec 28, 2021 05:25 PM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, सांगली के मिराज मेडिकल कॉलेज की 18 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) जिले के मिराज (Miraj) में सरकारी मेडिकल कॉलेज (Miraj Government Medical College) की 18 एमबीबीएस छात्राओं (MBBS Students) की जांच में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी।

कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा, “सभी छात्राओं में लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उन्हें कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।” उन्होंने कहा, “हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्र भोजन करने के लिए मेस में एकत्र होते हैं।”

डॉ नानंदकर ने कहा, “कुल 45 छात्राओं की आरटी पीसीआर जांच करवाई गई थी और अब तक 18 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है।”