महाराष्ट्र

Published: Mar 06, 2022 09:01 AM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र कोरोना : 24 घंटों में 535 नए केस, ओमीक्रोन के 454 मामलों के चलते नागपुर में खौफ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ कोरोना (Corona) की देश में पकड़ ढीली हो रही है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona) की स्पीड थोड़ी कम तो हुई है,लेकिन नागपुर (Nagpur) में इस बार ओमीक्रोन ब्लास्ट हुआ है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 535 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,68,451 हो गई।  

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस भयंकर संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,737 हो गई है।  वहीं कम से कम 963 मरीज संक्रमण से ठीक हुए जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 77,16,674 हो गई। बीते 24 घंटों में 76,375 सैम्पल की कोरोना जांच हुई और अब तक 7,82,14,557 सैम्पल की जांच हुई है। 

नागपुर में ओमीक्रोन ब्लास्ट 

वहीं राज्य की उप्रह्धानी नागपुर में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के 454 मामले आए।  नागपुर में यह पहली बार है अब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। इन मामलों के बाद अब राज्य में ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 5,665 मरीज सामने आ चुके हैं।जिनमें से 4,733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

अगर राज्य के स्वास्थ्य दर की बात करें तो फिलहाल ये 98.07% है और मृत्यु दर 1.82% है।  महाराष्ट्र में वर्तमान में 4,038 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस दौरान राहत वाली बात यह रही कि, एक दिन में 963 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 77,16,674 हो गया। इसी प्रकार वर्तमान में 27,025 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 589 लोग फिलहाल संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।