महाराष्ट्र

Published: Jul 27, 2021 11:58 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र: 24 घंटे में आए कोरोना के 6,258 नए केस, बढ़ती मौतों की संख्या ने बढ़ाया टेंशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में उछाल दर्ज किया गया। यहां पिछले 24 घंटे में 6,258 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 254 मरीजों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी। नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,76,057 हो गए हैं, जबकि अब तक कुल 1,31,859 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12,645 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 60,58,751 लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल राज्य में 82,082 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार को राज्य में कोरोना के 4,877 नए मामले सामने आए थे और सिर्फ 53 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।

उधर मुंबई में पिछले 24 घंटे में 343 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 05 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके अलावा 466 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौटे हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 28,058 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक 80,18,377 नमूनों की टेस्ट की गई है। मुंबई में नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,34,761 और मृतकों की कुल संख्या 15,789 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7,11,315 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 5,267 मरीजों का इलाज चल रहा है।