महाराष्ट्र

Published: Apr 07, 2022 02:50 PM IST

Aasavari Joshi Joins NCP अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुईं एक्ट्रेस आसावरी जोशी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मराठी और हिंदी टीवी शो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस आसावरी जोशी (Actress Aasavari Joshi) ने राजनीति में कदम रखा है। आज आसावरी जोशी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हुई हैं।

मुंबई में एनसीपी मुख्यालय में एक छोटा सा प्रवेश समारोह आयोजित किया गया था। आसावरी जोशी एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुई हैं।

आसावरी (Aasavari Joshi) जोशी ने कई हिंदी, मराठी फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम किया है। फ़िलहाल आसावरी ‘स्टार प्रवाह’ चैनल के लोकप्रियं शो ‘स्वाभिमान : शोध अस्तित्वाचा’ में अदिति सूर्यवंशी की भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में मराठी फिल्म ‘ माझं घर, माझा संसार’  से की थी। इस फिल्म में सुमन के रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। 2001 में, टेलीविजन पर हिंदी धारावाहिक ‘ऑफिस-ऑफिस’ में उनके प्रदर्शन की काफी चर्चा हुई। ‘प्यार जिंदगी है’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। आसावरी ने 1989 में ‘धाम धूम’ और  ‘एक रात्र मंतरलेली’  फिल्मों में काम किया।