महाराष्ट्र

Published: Nov 27, 2021 01:12 PM IST

GoAir Flight Emergency Landingमहाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर गो एयर फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर सहित 139 यात्री सुरक्षित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि बेंगलुरु से पटना जा रही गो एयर (GoAir Flight Emergency Landing) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण करनी पड़ी है। राहत की बात यह है कि बाल-बाल क्रू मेंबर सहित 139 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए हैं।  

ज्ञात हो कि बेंगलुरु से पटना जा रही गो एयर की इस फ्लाइट में क्रू मेंबर सहित 139 यात्री सवार थे।  इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर की गई है। कहा जा रहा है कि जहाज के इंजन में तकनीकी दिक्कत आई थी।  

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। इससे पहले भी अलग-अलग कंपनियों के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।