महाराष्ट्र

Published: Jul 04, 2023 12:19 PM IST

Maharashtra Politicsमहाराष्ट्र मामला अब सुप्रीम कोर्ट में, ठाकरे गुट ने याचिका लगाकर की 'ये' बड़ी मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली/मुंबई. बीते रविवार को हुए सियासी भूचाल के बाद महाराष्ट्र का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। दरअसल शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक सुनील प्रभु ने अब याचिका दाखिल कर जल्द फैसला लेने की मांग की है। 

मामले पर सुनील प्रभु का कहना है कि, कोर्ट महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर शीघ्र फैसला लेने का निर्देश दे, ताकि इस मामले का पटाक्षेप हो सके।

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात ने आज कहा कि, आज की बैठक में मौजूदा राजनीति को लेकर चर्चा होगी और अपने सहयोगियों की क्या भूमिका हो इस पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और अक्सर ऐसा होता हो है जिसकी संख्या सदन में ज्यादा होती है विपक्ष में उनका ही विरोधी पक्ष का नेता होता है। हम तीनों(NCP, शिवसेना औक कांग्रेस) साथ हैं। हम साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे। तो वहीं अजित पवार के जाने को लेकर बालासाहेब ने कहा कि, अजित पवार के जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ता है। महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है।