महाराष्ट्र

Published: Apr 10, 2022 09:04 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र : हो रहा कोरोना का वार 'बेकार', बीते 24 घंटों में 132 नये मामले, 6 मौतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) का कहर फिलहाल कम होता दिख रहा है. वहीं राज्य में अब कोरोना (Maharashtra Corona) मरीजों की संख्या क्रमश: कम होते दिख रही  है. इसी क्रम में अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम हो गई है. अब सूबे में फिलहाल 803 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में बीते 24 घंटों में 132 मरीज दर्ज किए गए हैं। साथ ही बीते 24 घंटों में 6मरीजों की मौत हुई है। 

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 135 मरीज कोरोना से ठीक हो अपने घर लौट चुके हैं।फिलहाल राज्य की मृत्यु दर 1.87% है। वहीं राज्य में अब तक 77,26,461 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं। नतीजतन, राज्य में अब स्वास्थ्य दर 98.11% हो गई है। वहीं अब तक राज्य मे 7,96,66,245 प्रयोगशाला परीक्षण किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज फिलहाल मुंबई में हैं। यहाँ अभी 305 एक्टिव मरीज हैं। उसके बाद  ठाणे में 99 एक्टिव मरीज हैं।