महाराष्ट्र

Published: May 04, 2021 10:28 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में कोरोना से तबाही जारी; मंगलवार को श्मशान में जलीं 891 चिताएं, 51,880 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से तबाही जारी है। सोमवार को कोरोना मामलों में गिरावट के बाद आज फिर एक बार कोरोना ने रफ़्तार पकड़ी है। पिछले 24 घंटे में यहां 51 हजार 880 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 891 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं राजधानी मुंबई (Mumbai) और उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कुल 133 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 51 हजार 880 नए मामले सामने आए है, जबकि 891 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 65 हजार 934 लोग कोरोना से उबरे हैं।

मुंबई में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है। लेकिन मृतकों की बढ़ती संख्या प्रशासन का सिर दर्द बनी हुई है। शहर में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 62 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन अच्छी बात यह है कि शहर में आज 5 हजार 240 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

नागपुर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 71 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ा है, जबकि 4 हजार 182 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 7 हजार 349 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए हैं।

अगर देश की बात करें तो देश में सोमवार को कोरोना के 3,55,828 नए केस आए हैं तथा 3438 और मरीजों की मौत हो गई है। वहीं वर्ल्डोमीटर के आंकड़ोंकी मानें तो अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13% है। जबकि मृतक संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है। इस प्रकार अब देश में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34,44,548 हो चुकी है।