महाराष्ट्र

Published: Nov 12, 2021 10:11 AM IST

Maharashtra Corona Updatesठाणे में सामने आए कोरोना के 122 नए मामले, मृत्यु दर 2.03 फीसदी हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 5,67,279 हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत (Covid Deaths) नहीं हुई।

अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया और मृतक संख्या 11,549 है। अधिकारी ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 2.03 फीसदी है।

बीते एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,255 पर पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 3,289 बनी हुई है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले सामने आए और 501 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस बीच 13,155 की कोरोना की चपेट में आने के बाद रिकवरी हुई है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 1,37,416 हैं जो कि 267 दिनों में सबसे कम हैं। भारत में अब रिकवरी रेट 98.26% है।