महाराष्ट्र

Published: May 02, 2022 09:00 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 169 नए मामले दर्ज, कोविड से नहीं हुई कोई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के 169 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,77,901 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (Heath Department) ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,47,843 बनी हुई है। यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 995 है। 

राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 155 नए मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। विभाग ने बताया कि दिन में 172 लोग महामारी से स्वस्थ हुए और इस प्रकार राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,29,063 हो गई है। 

विभाग के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान राज्य में आए कुल 169 नए मामलों में 120 मामले मुंबई महानगर क्षेत्र के हैं जिसके तहत मुंबई शहर, ठाणे, नवी मुंबई और आसपास के इलाके आते हैं। बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।