महाराष्ट्र

Published: May 09, 2021 08:29 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में कोरोना तांडव के बीच मुंबई से अच्छी खबर, कोविड संक्रमण के मामलों में आई कमी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: भारत में कोविड (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना (Corona) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) शुरू से ही कोरोना को लेकर काफी प्रभावित रहा है। कोविड तांडव के बीच मुंबई (Mumbai) से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी आयी है। पिछले 24 घंटे के भीतर यहां कोविड (COVID-19 Outbreaks) के 2 हजार 678 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 62 लोगों की जान गई है। 

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भी कमी जरुर आयी है। पिछले 24 घंटे के भीतर 53 हजार 605 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 864 लोगों की जान गई है। राज्य में 82 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 74 हजार से अधिक पहुंच गई है। आर्थिक राजधानी में कोरोना के 48 हजार 484 कोविड के सक्रिय केस हैं।

वहीं महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से 8 लोगों की मौत हुई है। ये सभी लोग कोरोना को मात दे चुके थे, लेकिन काले कवक की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार राज्य में ऐसे लगभग 200 मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से 8 लोगों की मौत हुई है। ये सभी लोग कोरोना को मात दे चुके थे, लेकिन काले कवक की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार राज्य में ऐसे लगभग 200 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुंबई में कोरोना के 3 हजार 40 नए मामले सामने आए थे। जबकि 71 लोगों की जान गई थी। पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों से कोविड के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।