महाराष्ट्र

Published: Feb 02, 2022 08:45 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज, 24 घंटे के भीतर सामने आए 14,372 नए केस; 30 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड से 94 (Maharashtra Corona Updates) मरीजों की मौद हुई। यह संख्या एक दिन पहले हुई मौतों से अधिक है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि राहत की बात यह है कि आज ओमीक्रोन का एक भी मरीज नहीं मिला है।

राज्य हेल्थ विभाग बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख 91 हजार 524 हो गई है। राज्य में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित कुल 3,221 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 1,689  लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। 

वहीं राज्य के तीन शहरों में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसमें पुणे शहर से 2,091 मामले सामने आए हैं। नागपुर से 1,105 और पिंपरी चिंचवड से 1,049 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि सूबे में कोरोना को 73 लाख 97 हजार 352 लोगों ने हरा दिया है।