महाराष्ट्र

Published: Apr 18, 2022 09:23 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना के 127 नए केस; कोविड से नहीं हुई किसी की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 (Maharashtra Corona Updates) के 127 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,75,845 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 1,47,827 पर स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 77,27,372 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिनमें 107 लोगों को रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। 

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 646 है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 21,6534 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है। 

मुंबई में कोरोना वायरस से 55 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,57,843 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 19,562 है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं: संक्रमण के मामले 78,75,845, मृतकों की संख्या 1,47,827, स्वस्थ हो चुके लोग 77,27,372, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 646, जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 7,98,66,301 है।