महाराष्ट्र

Published: Nov 29, 2020 09:11 PM IST

कोरोना वायरस महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 5,544 नए मामले, 85 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,20,059 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 85 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,071 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 4,362 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

बयान में बताया गया कि अब तक 16,80,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 90,997 है। अब तक 1,08,04,422 लोगों की जांच हो चुकी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.36 फीसदी है और मृत्यु दर 2.59 फीसदी है।

मुंबई शहर में 940 नए मामले सामने आए और दिन में 18 लोगों की मौत हो गई। शहर में अब तक 2,82,821 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10,865 लोगों की मौत हो चुकी है। वही मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (मुंबई और उसके उपनगर) में कुल 1,875 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई। वहीं नासिक शहर में 252, पुणे शहर में 362, पिंपरी-चिंचवड में 182, औरंगाबाद शहर में 119 और नागपुर शहर में 363 नए मामले सामने आए हैं।