महाराष्ट्र

Published: May 12, 2021 11:43 AM IST

Maharashtra COVID-19 Updatesमहाराष्ट्र में कोरोना तांडव के बीच ठाणे के 94 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मियों ने ली टीके की पहली खुराक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 94 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे पुलिस आयुक्तालय द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस संक्रामक रोग की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में यहां कुल 2,147 पुलिसकर्मी कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं और उनमें से 35 की इस महामारी के कारण मौत हो गई। इसमें बताया गया कि अभी तक 

ठाणे में 94.76 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को पहला टीका लग गया है जबकि 78.72 प्रतिशत को दूसरा टीका भी लग गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभी यहां कोरोना वायरस से पीड़ित 34 पुलिसकर्मी इलाज करा रहे हैं। 

इस बीच, ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के ने बताया कि बुधवार से यहां विवियाना मॉल की पार्किंग में 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगों के लिए ड्राइव-इन टीकाकरण केंद्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में एक दिन में 100 वरिष्ठ नागरिकों को टीके लगाए जाएंगे। (एजेंसी)