महाराष्ट्र

Published: May 29, 2023 08:23 PM IST

Maharashtra Weather Updateमहाराष्ट्र: कोल्हापुर और पुणे समेत इन जिलों में अगले तीन-चार घंटों में आंधी के साथ होगी बारिश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार घंटों के भीतर राज्य के कई जिलों में गरज, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, “अगले 3-4 घंटे के दौरान कोल्हापुर, सतारा, पुणे, बीड, सांगली, लातूर, उस्मानाबाद, अहमदनगर, जालना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।”

गौरतलब है कि सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। जिसके चलते कई बिजली के तार और पेड़ उखड गए। साथ ही कई घरों में बारिश का पानी घुस गया और नुकसान हुआ।