महाराष्ट्र

Published: May 11, 2022 01:04 PM IST

Rajesh Tope in Maharashtra Corona क्या महाराष्ट्र में आ रही कोरोना की चौथी लहर! एक्टिव केस 1400 पार, बोले स्वास्थ्य मंत्री टोपे- 'टेंशन' की नहीं कोई बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक बार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखि जा रही है। वहीं अब दैनिक एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो कि बड़े चिंता का विषय है। गौरतलब है कि राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1400 पार हो चूका है। हालाँकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री,राजेश टोपे (Rajesh Tope) के अनुसार हालत अभी उतनी चिंताजनक नहीं है।

दरअसल आज प्रेस से मुखातिब होते हुए स्वास्थ्य मंत्री,राजेश टोपे ने कहा कि,”महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने की जो गति है वो मुझे चिंताजनक नहीं लग रही है। कुछ इलाकों में थोड़े बहुत मामले बढ़ रहे हैं जिस पर हमारी नजर है। हम सभी का जीनोम सीक्वेंसिंग भी करा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि चौथी लहर अभी तुरंत आएगी.”

वहीं सूबे के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 223 नए मामले सामने दर्ज हुए हैं। वहीं, 2 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 78,79,622 और मृतक संख्या 1,47,849 हो चुकी है।

वहीं अगर राजधानी मुंबई की बात करें तो बीते 24 घंटे में 122 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,060,914 हो गई है। शहर में अब तक 16,563 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गवाई है। 

अगर अब देश की बात करें तो भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Corona) के 2,897 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,10,586 हो गई है। साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 19,494 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,157 हो चुकी है।