महाराष्ट्र

Published: Dec 09, 2021 08:57 AM IST

Maharashtra Omicron Updates महाराष्ट्र में ओमीक्रोन का कोई नया मामला नहीं आया सामने, कोविड-19 के 893 नए मामले दर्ज; 10 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) के 893 नए मामले आए और 10 लोगों की मौत हो गई, हालांकि पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन (Maharashtra Omicron Updates ) स्वरूप का कोई मामला नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 66,40,888 हो गई और मृतकों की संख्या 1,41,204 हो गई है। 

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 669 मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1040 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इस तरह अब तक 64,89,720 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में अब तक 6,63,88,902 नमूनों की जांच की गई है। फिलहाल 74,170 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 891 लोग संस्थानिक पृथक-वास में हैं। वायरस के नए स्वरूप के बारे में बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण कोई मामला नहीं आया है। 

इस स्वरूप से संक्रमित 10 मरीजों का इलाज जारी है। राज्य में 6286 उपचाराधीन मरीज हैं। बुलेटिन में कहा गया मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों के माध्यम से कुल 46,590 अंतरराष्ट्रीय यात्री राज्य पहुंचे। इनमें से 7,930 लोग ‘जोखिम’ वाले देशों से आए। इसमें कहा गया है कि ‘जोखिम’ वाले देशों के सभी 7,930 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई और नौ नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए।