महाराष्ट्र

Published: Jul 02, 2022 12:20 PM IST

Maharashtra Assembly Electionमहाराष्ट्र: विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए BJP विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ शिवसेना के राजन साल्वी हुए खड़े, सोमवार को फ्लोर टेस्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी दंगल एक बार फिर थमता नहीं दिख रहा है। इसी क्रम में आज महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए BJP विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ अब शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा गया है। इसके लिए चुनाव कल, यानी 3 जुलाई को होना है।

गौरतलब है कि आज इसके पहले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अब महाराष्ट्र के नए-नवेले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को संगठन में पार्टी के नेता पद से भी हटा दिया है। 

बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र आगामी रविवार से आरम्भ होगा।  वहीं आज यानी शनिवार 2 जुलाई को अध्यक्ष पद का नॉमिनेशन भरा जा रहा है। इसके बाद फिर अहामी रविवार यानि कल 3 जुलाई को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।  जबकि फ्लोर टेस्ट (Floor Test) आगामी सोमवार को होगा। जिसके माने ये हुए कि महाराष्ट्र के नए नवेले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अब आगामी सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।