महाराष्ट्र

Published: Dec 07, 2021 09:59 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 91 नए मामले आए सामने, मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 91 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,69,962 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। इस दौरान संक्रमण से एक और मरीज की मौत (Corona Deaths) के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,589 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,691 हो गई और मृतक संख्या 3,301 है। 

वहीं सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 518 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,39,296 और मृतकों की संख्या 1,41,175 हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 811 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक  64,87,593 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल में राज्य में 6,853 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं।