महाराष्ट्र

Published: Aug 11, 2020 07:22 PM IST

मराठा आंदोलनमांगें पूरी न होने पर मराठा संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के एक मराठा संगठन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार मराठा आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा और साथ में नौकरी प्रदान करे। इसने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा।

मराठा क्रांति ठोक मोर्चा (एमकेटीएम) ने कहा कि यदि राज्य सरकार एक सप्ताह में मांगें नहीं मानती है तो मुंबई में आंदोलन किया जाएगा। संगठन के समन्वयक रमेश केरे पाटिल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि मांगें नहीं मानी गईं तो स्वयंसेवी मुंबई में आंदोलन करेंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘मराठा समुदाय को न्याय दिलाने के लिए 42 लोगों ने अपनी जान दे दी। उनके परिजनों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए और हर परिवार को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा भी मिलना चाहिए।”

पाटिल ने कहा कि 2018 में मुंबई के आजाद मैदान में मराठा समुदाय के आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। (एजेंसी)