महाराष्ट्र

Published: Jan 14, 2024 01:35 AM IST

Maratha Reservation'मराठों को OBC कोटे से आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए', छगन भुजबल ने दोहराय अपना रुख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बीड. महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने शनिवार को अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि मराठा समुदाय (Maratha Community) को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा कोटे में आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता यहां ‘ओबीसी एल्गर’ रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “हम मराठा समुदाय को आरक्षण देने के विरोध में नहीं हैं लेकिन ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। मराठों को अलग से आरक्षण दें।” भुजबल ने मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे की भी आलोचना की।

उन्होंने पूछा, “वह (जरांगे) कह रहे हैं कि वे तीन करोड़ लोगों के साथ मुंबई आएंगे। सरकार मराठा समुदाय के लिए अलग आरक्षण देने की कोशिश कर रही है फिर आंदोलन मुंबई की ओर क्यों बढ़ रहा है?” (एजेंसी)