महाराष्ट्र

Published: Feb 09, 2022 06:33 PM IST

Money Laundering Caseसचिन वाजे का बड़ा बयान, कहा- अनिल देशमुख ने उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: ANI

मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waze) आज चांदीवाल आयोग (Chandiwal Commission) के सामने पेश हुए। वहीं, एक हलफनामे में वाजे ने कहा कि, उन्होंने देशमुख के निर्देश पर बारों से रंगदारी वसूली थी। 

एएनआई के मुताबिक, हलफनामे में निलंबित महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने कहा कि, अनिल देशमुख ने उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। वहीं वाजे ने यह भी आरोप लगाया कि देशमुख ने उनके और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के फर्जी मामले दर्ज करवाए। 

ज्ञात हो कि, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह ने दावा किया था कि अनिल देशमुख ने वाज़े वाज़े को बार और हुक्का पार्लर से प्रति माह 100 करोड़ रुपये ‘इकट्ठा’ करने के लिए कहा था।

वही,  महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता के खिलाफ परम बीर सिंह के आरोपों की जांच के लिए जस्टिस केयू चांदीवाल कमेटी का गठन किया था।