महाराष्ट्र

Published: Sep 08, 2021 02:44 PM IST

Maharashtra Rains महाराष्ट्र में फिर एक्टिव हुआ मानसून, रायगढ़ में भारी बारिश के बाद एनडीआरएफ टीमें तैनात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अलीबाग: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश (Rain) के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि जिले के बड़े हिस्से में बारिश हुई है, जहां अब तक औसतन 98.89 प्रतिशत वार्षिक वर्षा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुरुद तालुका के सालाव में भूस्खलन की एक घटना हुई, जिससे अलीबाग-मुरुद और रोहा-मुरुद मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर महाड में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मुरुद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 124 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद श्रीवर्धन में 122 मिमी और पनवेल में 72.60 मिमी बारिश हुई।