महाराष्ट्र

Published: Jun 09, 2021 03:53 PM IST

Mumbai Monsoon Updateमुंबई में भारी बारिश से जलजमाव, शहर के चार प्रमुख सबवे बंद किए गए 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई: इस साल मानसून (Monsoon) के मौसम की पहली बारिश (Rain) से मुंबई (Mumbai) के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिसके बाद यातायात पुलिस ने चार सबवे (Subway) को बंद कर दिया।

कहीं-कहीं बाइक सवारों को भी मजबूरी में वाहन को सड़क पर ही छोड़ना पड़ा। शहर की पुलिस ने मुंबई के लोगों से अपील की है कि वह बिना कारण घर से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले इलाक़ों में जाने से बचें।

बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर वाहन कम थे लेकिन मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के चालक जलजमाव वाले कुछ स्थानों पर वाहन आगे ले जाने में असमर्थ हो गए। मोटरसाइकिल सवारों के लिए मिलान, खार, अंधेरी और मलाड सबवे को जलजमाव की वजह से यातायात पुलिस ने बंद कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (यातायात : पश्चिमी उपनगर) सोमनाथ घार्गे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ इन स्थानों पर क़रीब दो फुट तक जलजमाव की वजह से हमने सबवे बंद कर दिये। हालांकि एस वी रोड, लिंकिंग रोड और पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों का परिचालन सुगम रहा। अब तक कहीं जाम की स्थिति नहीं है।”