मुंबई

Published: Oct 28, 2020 06:44 PM IST

फेरियां दिवाली में चलेंगी एसटी की 1 हजार अतिरिक्त फेरियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

मुंबई. दिवाली की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने 1 हजार अतिरिक्त बस फेरियां चलाने का निर्णय लिया है. परिवहन मंत्री एड अनिल परब के अनुसार, 11 से 22 नवंबर के बीच रोजाना एसटी की लगभग 1 हजार विशेष फेरियों का संचालन होगा.

 यह बसें राज्य भर के प्रमुख बस डिपो से छोड़ी जाएंगी. इनका आरक्षण चरणबद्ध तरीके से हो रहा है.अग्रिम आरक्षण के लिए यात्री निगम की वेबसाइट www.msrtc.maharashtra.gov.in  पर संपर्क कर सकते हैं. एसटी महामंडल की तरफ से दीपावली पर हर वर्ष अतिरिक्त बस फेरियों की व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष कोविड -19 को देखते हुए उचित नियोजन किया गया है. ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए भी स्थानीय एसटी प्रशासन को उचित उपाय किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. 

निगम के यातायात विभाग की तरफ से सभी स्थानीय डिपो को जरूरी सूचना दी गई है.परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल के अध्यक्ष एड.अनिल परब ने कहा कि दीपावली के पहले सभी एसटी कर्मचारियों को उनके वेतन की बकाया राशि देने का प्रयास किया जा रहा है.