मुंबई

Published: Oct 19, 2020 10:56 PM IST

ऑनलाइन आवेदन10वीं और 12वीं की पुनः परीक्षा आवेदन की तिथि घोषित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की पुनः परीक्षा के आयोजन का मन बना किया है. पुनःपरिक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथि की घोषणा भी कर दी गई है. 20 अक्टूबर से ही विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम जुलाई में घोषित हुए थे. शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में ली गई दसवीं की परीक्ष में 73998 विद्यार्थी असफल हुए हैं, जबकि बारहवीं में 1 लाख 31 हजार 975 विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए हैं. गौरतलब है कि पुनःपरिक्षा अक्सर जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार पुनःपरीक्षा नवंबर-दिसंबर में ली जाएगी. हालांकि परीक्षा के तिथि की घोषणा अब भी नहीं हुई है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी है. विद्यार्थी 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी कारणवश कोई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाया तो वे लेट फीस भर कर 30 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक आवदेन कर सकता है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए www.mahahsscboard.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा.