मुंबई

Published: Jun 17, 2020 11:05 PM IST

मुंबईबीकेसी में 1200 बेड का अस्पताल, सीएम ठाकरे ने किया उद्घाटन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– कहा- कोरोना के खिलाफ होगी जीत 

मुंबई. राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार  मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना संकट से निपटने के लिए कवायद तेज कर दी है. इसके तहत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की तरफ से बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स परिसर में  बनाए गए 1000   बेड के अतिरिक्त 1200 बेड वाले आईसीयू सहित अत्याधुनिक सुविधा वाले कोविड अस्पताल का ई –उद्घाटन किया. इस अवसर पर ठाणे में तैयार किए गए 1000 बेड के अस्पताल का भी उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. केवल 10 से 15 दिनों में 1000 बेड के दो अस्पताल का निर्माण करना एक बड़ी कामयाबी है. 

एक माह पहले बीकेसी स्थित मैदान पर 1000 बेड का अस्पताल तैयार किया गया था. उसी स्थान पर दूसरे चरण में अतिरिक्त 1200 बेड का आईसीयू , डायलेसिस सुविधा वाला अस्पताल तैयार किया गया है.जिसे मुख्यमंत्री ने मुंबई मनपा को सुपुर्द किया. यहां 108 बेडस् आईसीयू के हैं जबकि  12 बेडस् डायलेसिस के लिए हैं. 406 बेड्स साधारण हैं जबकि 393 बेडस् ऑक्सिजन सुविधायुक्त हैं.  वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अस्पतालों के उद्घाटन अवसर पर नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, एमएमआरडीए आयुक्त आर. ए. राजीव, मुंबई महापालिका आयुक्त आई. एस. चहल समेत कई अधिकारी  मौजूद थे.मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी अधिकारियों के काम की सराहना की .