मुंबई

Published: Oct 29, 2020 09:54 PM IST

कोरोना वायरसधारावी में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्र धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,536 तक पहुंच गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि धारावी के 3,088 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. फिलहाल इस क्षेत्र में 139 मरीज उपचाराधीन हैं. बीएमसी ने धारावी से जुड़े, कोविड-19 से मौत के मामलों की जानकारी साझा करना बंद कर दिया है. करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैली इस बस्ती की आबादी 6.5 लाख से अधिक है.