मुंबई

Published: Oct 21, 2020 10:10 PM IST

कोरोना संक्रमणमुंबई में 1609, राज्य में 8,142 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बुधवार को मुंबई में 1609 और राज्य में 8,142 नये कोरोना मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या स्थिर होती दिख रही है. राज्य में 24 घंटे के दौरान 180 मरीजों की मौत हो गई है. तीन दिन से मुंबई में मरीजों की संख्या घट रही थी, लेकिन बुधवार को फिर से बढ़े आंकड़े सामने आ गए.  

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 45 हजार 869 हो गई है. 2 लाख 15 हजार 269 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में दिनभर में 48 मरीजों की मौत हुई. अब तक 9912  मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य में भी बुधवार को 180 मरीजों की मौत हो गई. यह पहले की अपेक्षा कम है.राज्य में 8,142 नये मरीज मिले, जबकि 23,371 मरीज ठीक हुए. अब तक 14 लाख 15 हजार 679 मरीज ठीक हुए हैं. कुल मरीजों की संख्या 16 लाख 17 हजार 658 है. 42,633 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 270 रह गई है.