मुंबई

Published: Jun 22, 2021 08:15 AM IST

Vaccination राज्य में मंगलवार से 18+ का टीकाकरण, मुंबई में बुधवार से

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. राज्य में मंगलवार से 18 से अधिक उम्र के लोगों को महानगरपालिका और सरकारी टीकाकरण केंद्रों (Government Vaccination Centers) में मुफ्त टीका (Free Vaccine) दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने इसकी घोषणा की है, लेकिन मुंबई में मनपा ने बुधवार से 18 प्लस के टीकाकरण शुरू करने की बात कही है।

सोमवार को मुंबई में रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। जब से टीकाकरण की शुरुआत हुई है एक दिन में टीकाकरण का आंकड़ा एक लाख के पार नहीं गया था, लेकिन सोमवार को कुल 108148 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 30 से 44 उम्र के 24831 लोगों का टीकाकरण किया गया। 

दो केंद्र और बढ़ जाएंगे

इसके अलावा केईएम, कस्तूरबा और राजावाड़ी अस्पताल में 253 लोगों का टीकाकरण किया गया जिन्हें विदेश जाना है। इसकी के साथ मुंबई के कुल टीकाकरण का आंकड़ा 45 लाख 70 हजार 915 तक पहुंच गया है। मंगलवार से 30 से 44 उम्र के लोगों के लिए दो केंद्र और बढ़ जाएंगे।  ताड़देव स्थित शारदा मंदिर हाई स्कूल और बांद्रा स्थित खेरवाडी म्युनिसिपल चौकी में भी टीकाकरण किया जाएगा।