मुंबई

Published: Jun 23, 2020 11:44 PM IST

मुंबईचीनी हैकर्स के निशाने पर 20 लाख लोग, हैक कर सकते हैं पर्सनल जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file photo

– फ्री कोरोना टेस्ट का झांसा

– महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने लोग को किया एलर्ट

 मुंबई.कोरोना महामारी से जूझ रहे लोग चीनी हैकर्स के शिकार हो सकते हैं. चीनी हैकर्स फ्री कोरोना टेस्ट के फर्जी मैसेज से लोगों की पर्सनल जानकारी हैक करने के फिराक में हैं. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इसको लेकर लोगों को सावधान किया है. 

फर्जी मेसेज के लिंक पर क्लिक करने से सावधान

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने चीनी हैकर्स के एक मैसेज को ट्रेस किया है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई एवं अहमदाबाद में रहने वाले लोगों को फ्री में कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही गयी है. इस मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक कर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने को कहा गया है. कोई व्यक्ति जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेगा, हैकर्स उसके मोबाइन या ई-मेल की जानकारी हैक कर लेते हैं. साइबर पुलिस ने लोगों के अनजान मैसेज के लिंक पर क्लिक करने को लेकर सावधान किया है.

 ई-मेल के जरिए शिकार बनाने की योजना 

चीनी हैकर्स 20 लाख लोगों को ई-मेल के जरिए शिकार बनाने की योजना बनाई है. पुलिस ने बैंक खाता धारकों को सतर्क किया है कि फ्री में कुछ पाने के लालच में पर्सनल जानकारी, आधार कार्ड नंबर, पेन कार्ड नंबर, बैंक के पिन कोड नंबर किसी को ऑनलाइन शेयर न करें. चीनी हैकर्स बैंक अकाउंट से पैसे साफ कर सकते हैं.