मुंबई

Published: Oct 22, 2020 06:41 PM IST

कार्रवाई27 लाख का प्रतिबंधित गुटखा जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वसई. वसई विभाग पुलिस ने अलग- अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 27 लाख का गुटखा बरामद कर 6 लोगों पर मामले दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार ससुनघर गांव क्षेत्र के कच्चा मार्ग पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीन टेम्पो सहित लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 27 लाख 58 हजार रुपये आंकी गई है. इस मामले में वालीव पुलिस ने आरोपी नसरे आलम रझी अहमद शेख (23) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वसई पश्चिम में आनंद नगर,पैलेस नदीम इमारत की दुकान नंबर 2 में अन्न औषध प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान पकड़े गए आरोपी विपुल हक्कनी के पास से 2 लाख 16 हजार 545 रुपये का प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ. अन्न औषध अधिकारी ने मानिकपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी विपुल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वसई पश्चिम गौसिया मशीदी के पास आरोपी मुस्ताक लतीफ मेमन (57) के पास वसई पुलिस ने 29 हजार 980 रुपये का माल बरामद किया है.

विरार पूर्व, फूलपाड़ा के जनकपुर धाम क्षेत्र से आरोपी लल्लन राय की पानपट्टी से विरार पुलिस ने 5 हजार 637 रुपये का माल जब्त किया है. वसई यूनिट द्वारा तुलिंज पुलिस स्टेशन के बिलाल पाड़ा स्थित जीवदानी चाल  से बुधवार को आरोपी सुल्तान बहादुर खान को पकड़ा गया. जिसके पास से 1 लाख 38 हजार 600 रुपये का माल बरामद हुआ. वसई यूनिट की टीम ने मुख़बिर की सूचना पर नालासोपारा पश्चिम के नवायत मोहल्ला में छापेमारी कर आरोपी संजय गुप्ता (30) को पकड़ा. जिसके पास से कुल 3 लाख 89 हजार 420 रुपये का गुटखा बरामद हुआ है. सभी मामलों में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है.