मुंबई

Published: Apr 24, 2024 08:27 PM IST

Special Trainमुंबई-गोरखपुर के बीच 28 अतिरिक्त स्पेशल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई:
गर्मी के मौसम के दौरान उत्तर भारत की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए अधिक ट्रेनों की मांग को देखते हुए मध्य रेल ने मुंबई और गोरखपुर के बीच 28 अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। 05325 विशेष 26 अप्रैल से 10 मई तक ( 27 अप्रैल को छोड़कर) प्रतिदिन रात 11.15 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर और तीसरे दिन 7.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। 

05326 विशेष 28 अप्रैल से 12 मई  तक ( 29 अप्रैल  को छोड़कर) प्रतिदिन 10.25 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान कर और अगले दिन शाम 6  बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद रुकेगी। 

ट्रेन संख्या 05326 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 25 अप्रैल को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी। विशेष ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।